मेजा, प्रयागराज। (पवन तिवारी)
तहसील मुख्यालय मेजा के समीप ग्राम पंचायत मेजा खास में कल यानी 14 अक्टूबर को होने वाली रामलीला के लिए मुकुट पूजन हुआ। दशहरा के मौके पर शनिवार को रामलीला स्टेज पर श्री रामलीला कमेटी की बैठक का आयोजन व विधि - विधान से पंडित उदयराज पांडेय द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच धनुष व मुकुट का पूजन किया गया। कमेटी के अध्यक्ष मनीष गुप्ता द्वारा मुकुट पूजन व आरती किया गया। कमेटी के डायरेक्टर तौलन प्रसाद ने कहा हर साल की भांति इस वर्ष भी मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के आदर्शों का चित्रण शिक्षित कलाकारों द्वारा किया जायेगा। साथ ही सभी पात्रों से आग्रह किया कि वे अपने-अपने पाठ को कंठस्थ कर लें और तैयारियां में जुट जाए। जिससे रामलीला सुचारू ढंग से संपन्न किया जा सके। इस दौरान सुंदरकांड पाठ भी किया गया। इस अवसर पर संरक्षक लालजी मिश्र,राहुल मिश्रा, सुधीर कुमार गुप्ता, मनीष श्रीवास्तव, संजीव पटेल, सुशील प्रजापति, सुनील शर्मा, नरेंद्र सिंह, पंकज मोदनवाल, धीरज मिश्र,शुभम प्रजापति और मौनी इलाहाबादी आदि मौजूद रहे।