शंकरगढ़, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। अधर्म पर धर्म की विजय के पावन पर्व पर यमुनापार के शंकरगढ़ स्थित राम रिजॉर्ट कीर्ति पैलेस में विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के तत्वावधान में शस्त्र पूजन कार्यक्रम का आयोजन कर विजयदशमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया।
बता दें कि शनिवार को कार्यक्रम में मुख्य वक्ता विश्व हिन्दू परिषद के नितिन भाई प्रांत संगठन मंत्री (काशी प्रांत), जिलाध्यक्ष यमुनापार नित्यानंद उपाध्याय, संत समाज से संत शिव भवन कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे बबन सिंह, विभाग संगठन मंत्री अंशुमान, संगठन मंत्री सुभाष गिरी, जिला उपाध्यक्ष कृपा शंकर, जिला उपाध्यक्ष विमलेश श्रीवास्तव, जिला संयोजक बजरंग दल शुभम, जिला सह मंत्री विवेक केसरवानी, धर्माचार्य संपर्क प्रमुख शिव दत्त, बजरंग दल जिला गौ रक्षा प्रमुख विनय, प्रखंड के सभी दायित्व वान कार्यकर्ता मौजूद रहे।