प्रयागराज (राजेश सिंह)। छिवकी स्टेशन से पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो तस्करों के कब्जे से 14 कछुआ बरामद किया। कछुओं को वन विभाग को सौंप दिया गया है। आरोपियों के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
प्रयागराज के छिवकी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर र चौकी प्रभारी राजीव कुमार सिंह दल बल के साथ चेकिंग कर रहे थे। संदेह के आधार पर दो युवकों को पकड़कर उनके बैग और झोले की तलाशी ली गई तो दुर्लभ प्रजाति के 14 कछुए मिले। पुलिस ने वन विभाग करछना रेंजर टीम को बुलाकर दोनों आरोपियों सहित 14 दुर्लभ प्रजाति के कछुआ को कार्रवाई करने के लिए सुपुर्द कर दिया।