मिर्जापुर (राजेश सिंह)। सोमवार को 41वीं अंतरजनपदीय बैडमिन्टन एवं टेबल टेनिस प्रतियोगिता 2024 के शुभारंभ समारोह के अवसर पर डीआईजी आर.पी.सिंह व एसपी अभिनंदन द्वारा एडीजी वाराणसी जोन पीयूष मोर्डिया को पुष्प गुच्छ प्रदान कर बैज व कैप लगाकर स्वागत किया गया। तत्पश्चात एडीजी द्वारा पुलिस लाइन परिसर में नव-निर्मित “इंडोर बैडमिन्टन कोर्ट" का लोकार्पण किया गया।
उक्त प्रतियोगिता में वाराणसी जोन के कुल 10 जनपदों (मीरजापुर, सोनभद्र, भदोही, बलिया, मऊ, गाजीपुर, जौनपुर, वाराणसी, चन्दौली व आजमगढ़) की टीमों द्वारा प्रतिभाग किया गया। इसी क्रम में एडीजी द्वारा सभी प्रतिभागियों को सम्बोधित कर उनके मध्य खेल भावना को बनाये रखने की शपथ दिलायी गयी। इस दौरान एएसपी सिटी, एएसपी आपरेशन, समस्त सीओ व प्रतिसार निरीक्षक सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।