Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

प्रयागराज-मिर्जापुर मार्ग पर नैनी में भयंकर धूल उड़ने से बढ़ी परेशानी

SV News

नैनी, प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज-मिर्जापुर मार्ग पर औद्योगिक क्षेत्र से लेकर लेप्रोसी चौराहे तक धूल उड़ने से राहगीर परेशान हैं। लोगों की यात्रा में धूल बाधक बन रही है। उड़ती धूल राहगीर की आंखों में पड़ जा रही है। धूल के कारण लोग गिरकर चोटिल भी हो रहे हैं। इन दिनों प्रयागराज-मिर्जापुर मार्ग पर डिवाइडर नवीनीकरण का कार्य चल रहा है। 


नवीनीकरण कार्य में ठेकेदार द्वारा लापरवाही बरते जाने एवं पानी न डाले जाने से धूल उड़ रही है, जिससे यात्रियों की समस्याएं बढ़ गई हैं। राहगीरों को सबसे ज्यादा दिक्कत तब होती है जब बड़े वाहन गुजरते हैं। बड़े वाहनों के पीछे चल रहे लोगों को धूल से कुछ दिखाई नहीं देता है। इससे सामने से आने वाले लोग भी स्पष्ट नहीं दिखाई पड़ते। धूल के चलते लोग गिरकर चोटिल हो रहे हैं। दोपहिया, साइकिल व पैदल चल रहे लोगों के लिए हो रही है। इन लोगों की आंखों में धूल के कण चले जा रहे हैं, जिससे दिखाई देने में समस्या हो रही है। कुछ लोगों को सांस लेने में भी दिक्कत आ रही है। इसी रास्ते से स्कूली बच्चे भी आते जाते हैं। उनको भी परेशानी उठानी पड़ रही है। औद्योगिक क्षेत्र के बीपीसीएल कंपनी गेट के समीप जो प्रयागराज-मिर्जापुर हाईवे है। सरकार ने ठेकेदार को काम करने के लिए ठेका दे रखे हैं। संबंधित ठेकेदार के घोर लापरवाही का नतीजा अब लोगों को भुगतना पड़ रहा है। धूल के गुब्बारे में फंस कर लोग सड़क दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। गंभीर बीमारी से ग्रसित लोग हाईवे पर जाने से कतराने लगे हैं। ठेकेदार के ऊपर कोई भी कार्रवाई करने की जहमत तक नहीं उठा रहे हैं। यह सिलसिला बीते कई दिनों से जारी है। संबंधित विभाग से जुड़े अधिकारियों के हाथ बंधे हुए हैं। नतीजा आपके सामने है। देख सकते हैं, किस प्रकार मीरजापुर प्रयागराज, औद्योगिक नगरी, नैनी हाईवे का हाल है। बता दें कि दिन-रात इसी प्रकार का हाल है। राहगीर तो परेशान हैं। हाईवे के किनारे रहने वाले लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। एंबुलेंस में मरीज इलाज हेतु जाते हैं तो उनको भी कई प्रकार के भारी मुसीबतों से परेशान होकर आगे निकलना पड़ रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad