रात भर जय जयकार करते रहे भक्त
माण्डा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। मांडा सीएचसी बगल माँ दुर्गा पूजा समिति सोनकर कमेटी, द्वारा नौ दिवसीय दुर्गा पूजा बहुत ही भव्य तरीके से मनाया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार रात सप्तमी के अवसर पर भदोही के लोकगायक अतुल मिश्रा और लोकगायिका एकता जायसवाल ने आरती के बाद भव्य देवी गीतों से लोगों का मन मोह लिया।
देर रात तक भक्ति गीतों की प्रस्तुति सुरीले आवाज में अतुल मिश्रा करते रहे , जिससे पूरा दुर्गा पूजा पण्डाल भक्तिमय हो गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में कमेटी द्वारा विजय द्विवेदी व विशिष्ट अतिथि के लिए रज्जू सिंह को मंच पर बुलाकर सम्मानित किया गया। बता दें कि इस दुर्गा पूजा का आयोजन नवयुवक सोनकर कमेटी द्वारा लगभग दस वर्षों से किया जा रहा है और हर वर्ष प्रयागराज, भदोही,बनारस और बिहार तक के कलाकारों को आयोजन समिति द्वारा जागरण के लिये बुलाया जाता है।कमेटी के अध्यक्ष सचिन सोनकर, उपाध्यक्ष विमल सोनकर, कोषाध्यक्ष साजन सोनकर, अनीस, लव, पिंटू, संजय सोनकर इत्यादि ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए क्षेत्रीय लोगों का आभार प्रकट किया।