दो लाख श्रद्धालुओं ने नवाया शीश, धूमधाम से हुई पूजा-अर्चना
मिर्जापुर (राजेश सिंह)। शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन गुरुवार को मां विंध्यवासिनी के दरबार में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। श्रद्धालु रात में ही विंध्याचल में कतारबद्ध हो गए थे। भोर में भव्य मंगला आरती के बाद जैसे ही मंदिर का कपाट खुला, दर्शन-पूजन का दौर आरंभ हो गया। दोपहर 11 बजे तक करीब दो लाख श्रद्धालु मां विंध्यवासिनी मंदिर में मत्था टेक चुके थे। पूरा मेला क्षेत्र को 250 कैमरों के जरिए निगरानी की जा रही है।
जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन व पुलिस अधीक्षक अभिनंदन की ओर से खुद मेले की तैयारियों का जायजा लिया जा रहा है। सुबह मंगला आरती के साथ ही मां विंध्यवासिनी का धाम खुलने के साथ ही आस्था की कतार दूर-दूर तक लग गई।