प्रयागराज (राजेश सिंह)। सरायइनायत पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक चोरी की बाइक के साथ सरगना समेत तीन शातिरों को गिरफ्तार किया है। रविवार को सुबह एसओ संजय कुमार गुप्ता को सुदनीपुर खुर्द गांव में गश्त के दौरान सूचना मिली कि चकिया हिनौता की ओर से दो शातिर बदमाश बाइक से जा रहे हैं। पुलिस चौराहे पर घेरा बंदी कर बदमाशों का इंतजार करने लगी। कुछ देर बाद दो युवक बाइक से आते दिखे तो पुलिस ने रुकने का इशारा किया। दोनों बदमाश भागने लगे। पुलिस ने थोड़ी मशक्कत कर दोनों को दबोच लिया। थाने पर पूछताछ में एक ने अपना नाम मिथुन निषाद निवासी मवैया, थाना आद्योगिक नगर और दूसरे ने अपना नाम अमर भारतीया निवासी सुदनीपुर खुर्द बताया। बदमाशों ने पुलिस को बताया जिस बाइक से वे भाग रहे थे वह भी चोरी की है। तलाशी लेने पर अमर के पास से एक 315 बोर का अवैध तमंचा और एक जिंदा कारतूस और एक खोखा बरामद हुआ है। बदमाशों की निशान देही पर पुलिस ने थाना क्षेत्र के पट्टी बैरीशाल गांव से नीरज कुमार को गिरफ्तार कर कछार में बने उसके घर से चोरी की छह बाइक के अलावा कुछ पार्ट्स, एक मोपेड बरामद किया है। एसीपी थरवई चंद्रपाल सिंह ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों का संगठित गिरोह है, जिसका सरगना और मास्टर माइंड अमर भारतीया है। ये लोग रेकी कर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से बाइक चोरी कर सस्ते दामों में बेचते हैं, जो बाइक नहीं बिकती उसके पार्ट्स निकाल कर नीरज कुमार जो बाइक मैकेनिक है वह दूसरों की बाइक में लगा कर बेच देता है।