- सैकड़ों लोगों में समाजसेवी ने वितरित किया कपड़े व मिठाई
- धनतेरस पर लिये लोगों के आशीर्वाद
मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। सैकड़ों जरुरतमंदों में कपड़े और मिठाई वितरित कर समाजसेवी ने उनसे हर्षाेल्लास पूर्वक धनतेरस व दीपावली मनाने की अपील की। इस अवसर पर तमाम गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।
मांडा खास में अपने कार्यालय पर समाजसेवी विजय द्विवेदी ने विभिन्न जातियों के सैकड़ों जरुरतमंदों में धनतेरस पर कपड़े, अंगवस्त्रम् व मिठाई वितरित की। इस दौरान सभी से हर्षाेल्लास पूर्वक दीप पर्व दीपावली व धनतेरस मनाने की अपील करते हुए कहा कि अपने क्षेत्र के लोगों के लिए हर सम्भव मदद करता रहूँगा।
प्रधान संघ मांडा ब्लॉक अध्यक्ष राधिका देवी द्विवेदी व पूर्व प्रधान संघ अध्यक्ष राजमणि द्विवेदी के पुत्र विजय द्विवेदी ने एक माह पहले अपने खर्चे से सैकड़ों लोगों को चित्रकूट की धार्मिक यात्रा भी करायी थी। धनतेरस पर जरुरतमंदों के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए उन्होंने यह कार्यक्रम आयोजित किया। समाजसेवी विजय द्विवेदी के इस समाजसेवा भाव की लोग खूब सराहना कर रहे हैं। इस कार्यक्रम में आलोक द्विवेदी, संदीप द्विवेदी, लल्लन लहरी,अरविंद सोनकर, अवधेश, विक्की, विशाल द्विवेदी सहित सैकड़ों युवा शामिल रहे।

