प्रयागराज (राजेश सिंह)। जनपद में खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में 235000 मी0टन के सापेक्ष 1169 कृषकों से अब तक 6879.21 मी0टन धान की खरीद हुई है, जो लक्ष्य के सापेक्ष 2.92 प्रतिशत है। जनपद में वर्तमान सत्र में धान विक्रय हेतु कुल 23914 कृषकों द्वारा पंजीकरण किया गया है, जिसके सापेक्ष 14526 कृषकों का सत्यापन किया जा चुका है तथा 9388 कृषकों का सत्यापन किया जाना शेष है। सत्यापन हेतु लंबित कृषकों तत्काल सत्यापन किये जाने हेतु मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार ने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिये गये। कृषकों के भुगतान हेतु पी0एफ0एस0 के माध्यम से 48 घण्टे के अन्दर भुगतान कराये जाने हेतु निर्देश दिये गये। सभी क्रय केन्द्रो पर समस्त उपकरण उपलब्धता एवं किसानों के बैठने एवं पीने के पानी की व्यवस्था अनिवार्य रूप से होनी चाहिए। सभी ब्लाक के विपणन निरीक्षकों एवं क्षेत्रीय विपणन अधिकारियों को जनपद में समस्त राइस मिलों को निरीक्षण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। कोरांव मण्डी में पी0सी0एफ0 के स्थापित क्रय केन्द्र को सहायक आयुक्त, एवं सहायक निबंधक सहकारिता तथा जिला प्रबंधक, पी0सी0एफ0 को हाटा में स्थानान्तरित किये जाने हेतु निर्देश दिये गये। सभी क्रय केन्द्रों पर खरीद हेतु बोरा पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध होने चाहिए।
सभी क्रय एजेंसियों को अग्रिम लाॅट सी0एम0आर0 तत्काल प्रेषित किये जाने हेतु निर्देश दिये गये, जिससे मिलों को धान प्रेषण किया जा सके। किसी भी क्रय केन्द्र पर अधिक मात्रा में धान डम्प न होने पाये।