223.38 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की देंगे सौगात
प्रयागराज (राजेश सिंह)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाकुंभ की तैयारियां परखने के लिए 27 नवंबर को आएंगे। उनका प्रोटोकाॅल आ गया है। इसके मुताबिक वह नाविकों को लाइव जैकेट का वितरण करने के साथ ही स्वच्छ कुंभ कोष के तहत कर्मियों को बीमा प्रमाण पत्र भी वितरित करेंगे। वह परेड मैदान में एक सम्मेलन में भी हिस्सा लेंगे। परियोजनाओं का निरीक्षण भी करेंगे। साथ ही 25 मिनट का सीएम का उद्बोधन होगा। मुख्यमंत्री का हेलिकाॅप्टर सुबह 10:50 बजे पुलिस लाइन में उतरेगा।
वहां से सीएम योगी का काफिला इलाहाबाद विश्वविद्यालय के लिए रवाना होगा। वहां से वह 12:30 बजे सर्किट हाउस जाएंगे। इसके बाद सीएम नगर निगम कार्यालय जाएंगे, जहां 4.30 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित स्वच्छ परियोजनाओं की मॉनीटरिंग के लिए कंट्रोल रूम का अनावरण भी करेंगे। यहां से सीएम नागवासुकि मंदिर सौंदर्यीकरण परियोजना का निरीक्षण करने जाएंगे।
वहां नागवासुकि का दर्शन करने के बाद निर्माणाधीन दशाश्वमेध घाट का भी निरीक्षण करेंगे। इसके बाद 15 किमी लंबे रिवर फ्रंट टाइप सड़कों के निरीक्षण के बाद गंगा पर बन रहे पांटून पुलों और ट्रेजिंग के कार्यों को भी देखने जाएंगे। इसके बाद सीएम संगम नोज पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद आईट्रिपल सी के निरीक्षण के बाद परेड में होने वाली सभा में हिस्सा लेने के लिए रवाना होंगे।
यहां सीएम योगी महाकुंभ से जुड़ी 223.38 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद सीएम 25सौ स्वच्छाग्रहियों, 15000 सफाई कर्मियों और तीन हजार नाविकों को लाइव जैकेट और यूनिफार्म किट का वितरण करेंगे। इस दौरान स्वच्छ कुंभ कोष से तीन हजार नाविकों समेत कुल 15 हजार लोगों को बीमा प्रमाण पत्र का वितरण करेंगे। इस दौरान सीएम के साथ मंच पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी भी मौजूद रहेंगे।