मेजारोड, प्रयागराज (प्रशांत द्विवेदी)। स्थानीय सोरांव गांव के स्टेशन स्थित एक मकान में खाना बनाते समय अचानक गैस सिलेंडर में आग लग गई जिससे घंटों अफरातफरी का माहौल बना रहा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोरांव गांव निवासी रमेश जायसवाल पुत्र स्वर्गीय जमुना प्रसाद जायसवाल के यहां सोमवार सुबह खाना बनाते समय अचानक गैस सिलेंडर लीक होने से आग लग गई। ऐसे में लोगों के बीच अफरातफरी का माहौल बन गया। मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान राजेश द्विवेदी ने अपने हास्पिटल से फायर सिलेंडर लाकर आग पर काबू पाया, तब कहीं लोगों ने राहत की सांस ली। फिलहाल आग से किसी भी तरह के हताहत होने की खबर नहीं है।