Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

हाइटेंशन तार की चपेट में आने से मजदूर की मौत, मुआवजे की मांग को लेकर लोगों ने किया हंगामा

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। झूंसी थाना क्षेत्र के नई झूंसी इलाके में गंगातट के किनारे भोला मंदिर के पास शनिवार की सुबह हाईटेंशन तार की चपेट में आने से मजदूर की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर परिजनों के साथ ही इलाके के लोग मौके पर पहुंचे। सूचना पर झूंसी पुलिस भी मौके पर पहुंची लेकिन लोग मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा करने लगे।
पुलिस से साफतौर कहा गया कि जब तक सक्षम अधिकारी मौके पर आकर लिखित आश्वासन नहीं देते हैं, शव उठाने नहीं दिया जाएगा। बवाल को देखते हुए मौके पर पैरा मिलिट्री फोर्स भी बुलानी पड़ी। बाद में नायब तहसीलदार मौके पर पहुंचे। उनके आश्वासन पर लोग माने। तब जाकर पुलिस ने तकरीबन तीन घंटे बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चीरघर भेजा। मौके पर लोग भारी संख्या में जुटे रहे।
थाना क्षेत्र के नई झूंसी मल्लाही टोला निवासी 52 वर्षीय गणेश निषाद पुत्र स्वर्गीय श्रीनाथ निषाद मेहनत-मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था। शनिवार की सुबह वह टहलते हुए नई झूंसी गंगताट पर भोला मंदिर के पास पहुंचा था। ऐसी आशंका है कि लघुशंका के लिए वह किनारे गया। तभी वहां पर बिजली विभाग के लटके रहे 11000 हाईटेंशन तार की चपेट में वह आ गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। काफी देर बाद लोगों की नजर उस पर पड़ी तो सन्न रह गए।
घटना की जानकारी पुलिस को दी गई तो मौके पर पहुंची। तब तक गणेश के परिजनों के साथ ही मोहल्ले के लोग भारी संख्या में वहां जमा हो गए। लोग मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा करने लगे। हंगामे को देखते हुए मौके पर पैरा मिलिट्री फोर्स भी बुलानी पड़ी। लोगों ने तकरीबन तीन घंटे तक हंगामा काटा। मौके पर तहसीलदार मौके पर पहुंचे। उन्होंने लिखित आश्वासन दिया तो लोग मान गए। तब जाकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चीरघर भेज दिया। हंगामे के कारण मौके पर काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad