मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। गुरुवार को मेजा पुलिस द्वारा पाक्सो एक्ट के वांछित आरोपी को धर दबोचा और लिखापढ़ी कर जेल भेज दिया गया। वह 2022 में मेजा थाना क्षेत्र के एक गांव की एक युवती को बहला-फुसलाकर भगा ले गया था और उसके साथ दुष्कर्म किया था। जिसे गिरफ्तार करने में पुलिस टीम लगी थी।
पुलिस उच्चाधिकारियों के निर्देश पर सहायक पुलिस आयुक्त रवि कुमार गुप्ता के पर्यवेक्षण में कोतवाल मेजा राजेश उपाध्याय के निर्देशन में मेजा थाने के दरोगा ओमकार सिंह व दरोगा जितेन्द्र कुमार मौर्य ने पुलिस टीम के साथ गुरुवार को दबिश देकर उक्त पाक्सो एक्ट के वांछित आरोपी रविशंकर शुक्ला पुत्र स्व. भगवान प्रसाद शुक्ल निवासी चकियादानपुर करमा थाना घूरपुर को धर दबोचा। दरोगा ओमकार सिंह ने बताया कि वह 2022 में क्षेत्र की एक युवती को बहला-फुसलाकर भगा ले गया था और उसके साथ दुष्कर्म किया था। जिस पर युवती के परिजनों ने मेजा कोतवाली में उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था। कोतवाल राजेश उपाध्याय ने बताया कि आरोपी फरार चल रहा था, पुलिस टीम लगाई गई थी और गिरफ्तार करने में सफलता मिली। जिसकी लिखापढ़ी कर आरोपी को जेल भेज दिया गया।