Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

खाक चौक पर भूमि को लेकर साधु संतों ने मेला प्राधिकरण कार्यालय पर किया प्रदर्शन

SV News

साधु-संतों ने लगाया मनमानी का आरोप

प्रयागराज (राजेश सिंह)। खाक चौक व्यवस्था समिति के साधु संतों ने शुक्रवार को मेला प्राधिकरण कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। संतोष दास सतुआ बाबा समेत बड़ी संख्या में संत सुबह ही सैकड़ों साधु और संन्यासियों के साथ दारागंज स्थित मेला प्राधिकरण कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गए। आरोप लगाया कि मेला प्रशासन खाक चौक की भूमि को दूसरों क आवंटित कर रहा है।
इसी तरह महामंडलेश्वर स्वामी रामतीर्थ दास ने भी मेला प्रशासन पर भूमि आवंटन में गड़बड़ी का आरोप लगाया। उनका कहना है कि 1965 से पूर्व खाक चौक के संतों को जमीन आवंटन संगम के पास हो रहा था, लेकिन 2019 के कुंभ से मेला प्रशासन जमीन आवंटन में गड़बड़ी कर रहा है। उन्होंने बताया कि मेला प्रशासन के अफसरों ने खाक चौक के संतों को देश के कोने-कोने से जमीन आवंटन के लिए बुला लिया है, लेकिन जमीन आवंटन में गड़बड़ी की जा रही है। इससे संतों में आक्रोश है।
महामंडलेश्वर स्वामी राम तीर्थ दास का कहना है कि 65 वर्ष से कुंभ मेला और अर्द्ध कुंभ मेला में आ रहा हूं, लेकिन जमीन आवंटन के दौरान सबसे ज्यादा गड़बड़ी और लापरवाही मेला प्रशासन के अफसर कर रहे हैं। खाक चौक के संतों को महाकुंभ में शिविर लगाने के लिए एक साथ जमीन मेला प्रशासन आवंटित करें,ताकि संत समय से शिविर लगा सके। उन्होंने कहा कि भीषण ठंड में संत खुले आसमान के नीचे पड़े हैं, लेकिन मेला प्रशासन के अफसर मामले को लेकर गंभीर नहीं हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad