मेजा, प्रयागराज।(पवन तिवारी)
जवाहर नवोदय विद्यालय, मेजा खास, प्रयागराज के पूरा छात्रों द्वारा नवोदयन मिलन समारोह का आयोजन एल डोरेडो रेस्टोरेंट, प्रयागराज में किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नवोदय शिक्षक एल बी मिश्र और अनूराग श्रीवास्तव (1996 बैच), कर्णवीर सिंह (1996 बैच)और सौरव सिंह (1996 बैच) उपस्थित रहे। आयोजन का उद्देश्य नवोदय संघटन को सशक्त बनाना और एक एलुमनी का गठन करना था। कार्यक्रम में तय किया गया कि नवोदयन (पूर्व छात्रों)को संगठित रूप से पूर्व छात्रों के द्वारा संचालित किया जाएगा, जिसमें सभी का सहयोग किया जाए एवं सभी क्षेत्रों में सीनियर्स द्वारा मार्गदर्शन किया जाएगा।
साथ ही साथ जल्द ही जे एन वी मेजा कैंपस में दिसंबर में एक एलुमनी कार्यक्रम आयोजित करने की योजना बनाई गई है। कार्यक्रम का सफल संचालन रवींद्र सिंह एवं पीयूष पांडे जी (बैच 1990 से 1997) के नेतृत्व में सभी नवोदयनों द्वारा किया गया। कार्यक्रम में पूर्व छात्रों ने बढ़ - चढ़ कर भाग लिया। कार्यक्रम में 1995 से ले कर अब तक पास आउट छात्रों ने भाग लिया। छात्रों ने पुरानी यादों को साझा किया और इसी क्रम में हॉस्टल की लाइफ की बातों से सभी की आंखे भी नम हुई। सभी ने भोजन कर आपसी सहयोग से कार्यक्रम को संपन्न किया।
यह समारोह नवोदय परिवार के एकजुट होने और भविष्य की योजनाओं को साझा करने का एक महत्वपूर्ण अवसर रहा।