Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

प्रयागराज: प्रेमिका का गला रेतने वाला आरोपी प्रेमी गिरफ्तार

SV News

पड़ोसी पर भी किया था जानलेवा हमला

प्रयागराज (राजेश सिंह)। यमुनानगर के नैनी थाना क्षेत्र के डभांव गांव में शनिवार रात कहासुनी के बाद अपनी प्रेमिका का गला रेतने वाले आरोपी युवक को नैनी पुलिस ने सोमवार भोर में गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने बीच बचाव में आये पड़ोसी पर भी जानलेवा हमला किया था। घायल दोनों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
कौंधियारा थाना क्षेत्र के देवरा गांव की रेनू पांडेय (38) प्रयागराज शहर में साड़ी की दुकान में काम करती हैं। वह शादीशुदा हैं। काम के दौरान रेनू की पहचान राकेश पटेल (38) पुत्र सिरवत नारायण निवासी सपहा थाना घूरपुर से हुई। दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गईं और दो माह पहले राकेश ने रेनू को नैनी के डंभाव स्थित रवि पटेल के घर में किराए का कमरा दिला दिया। तभी से रेनू यहीं रहने लगी थी।
शनिवार देर रात राकेश रेनू को दुकान से लेकर अपने साथ डभांव स्थित कमरे पर आया था। वहां रेनू और राकेश के बीच एक साथ रहने को लेकर विवाद होने लगा। पुलिस के मुताबिक रविवार भोर में राकेश ने गुस्से में रेनू का पेपर कटर से गला रेत दिया। शोर सुनकर पड़ोस में रहने वाले महेश पटेल (45) पहुंचा और बीचबचाव करने लगा। राकेश ने उस पर भी वार कर दिया। इससे वह भी लहूलुहान हो गया।
दोनों घायलों को इलाज के लिए पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चाका ले जाया गया। गंभीर होने पर उन्हें स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। महेश की तहरीर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ जानलेवा हमले का मामला पंजीकृत किया था। आरोपी राकेश को सोमवार भोर में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इंस्पेक्टर वैभव सिंह ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad