Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

प्रयागराज: ट्रक में घुसी कार, एक मासूम बच्चे की मौत, सात घायल

SV News

अयोध्या से दर्शन कर लौट रहे परिवार की कार ट्रक में घुसने से हुआ हादसा

प्रयागराज (राजेश सिंह)। अयोध्या से दर्शन कर कार से घर जा रहे परिजनों की कार ट्रक में घुस जाने से एक ही परिवार के सात लोग जख्मी हो गए। जबकि उपचार के लिए ले जा रहे एक बालक की मौत हो गई। दंपती की हालत नाज़ुक बनी हुई है। घटना शुक्रवार को तड़के हुई। 
मध्यप्रदेश के रीवां गल्ला मंडी गोविंद गढ निवासी शैलेंद्र कुमार गुप्ता अपने परिजनों और रिश्तेदारों को दो कार से लेकर अयोध्या दर्शन करने गए थे। वापसी के समय भोर में लगभग तीन बजे कार मऊआइमा इलाके के जोगापुर गल्ला आढत के पास आढ तिरछा खडी ट्रकों में कार पीछे से घुस गई। हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को निकाला।
मौका पाकर ट्रक चालक भाग निकला। क्षतिग्रस्त कार में बैठे शिवांशु गुप्ता उर्फ छोटा गोलू (10) पुत्र फूलचंद्र की हालत नाजुक हो गई। पलक गुप्ता (18) पुत्री अरविंद, सेजल (23) पुत्री फूलचंद्र, कमलेशा देवी (40) पत्नी शैलेंद्र कुमार, शैलेंद्र कुमार (45), तनु (13) ,पीहू (19) को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मऊआइमा लाया गया। जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर सभी को शहर भेज दिया।
शिवांशू उर्फ छोटा गोलू (10) पुत्र फूलचंद्र की उपचार के लिए ले जाते समय रास्ते में ही सांसें थम गईं। कमलेशा देवी (40) और उनके पति शैलेंद्र कुमार गुप्ता की हालत नाज़ुक बनी हुई है। परिवार के मनीष गुप्ता ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है। पुलिस शहर जा कर शिवांशु के शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मऊआइमा के जोगापुर फोरलेन पर गल्ला आढत सड़क पर लगती जहां आए दिन कोई न कोई घटना होती रहती है। बताया गया है कि इसके पूर्व कई हादसा फोरलेन पर इन गल्ला आढत व्यापारियों के कारण हो चुकी है। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की छानबीन की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad