Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

सीएम के आगमन एवं प्रस्तावित जनसभा कार्यक्रम को लेकर रूट डायवर्जन

SV News

मिर्जापुर (राजेश सिंह)। शुक्रवार को सीएम योगी आदित्यनाथ के आगमन पर शहर क्षेत्र में भारी वाहनो का प्रवेश प्रातः 06.00 बजे कार्यक्रम समाप्ति तक वर्जित रहेगा। कार्यक्रम में प्रतिभाग करने हेतु आ रही सभी प्रकार की बसों को एनएच-135 हाईवे-मार्ग से होते हुए अमोई ग्राम की तरफ से सभास्थल की तरफ मार्ग दिया जायेगा। इन बसों को डी.आई.जी. मोड़ तिराहा से डी.आई.जी. कैम्प कार्यालय की तरफ से सभास्थल की तरफ जाने की अनुमति नही होगी। जनसभा में प्रतिभाग करने आये सामान्य चार पहिया वाहनो को अमोई ग्राम की तरफ से सभास्थल की तरफ जाने की अनुमति होगी। वीवीआईपी/ वीआईपी पास युक्त चार पहिया वाहनो को डी.आई.जी. तिराहा मोड़ से वाया डी.आई.जी. कैम्प कार्यालय की तरफ से सभास्थल की ओर जाने की अनुमति होगी, जहां पर वीवीआईपी/ वीआईपी पार्किंग में ये वाहन पार्क होगें। बथुआ तिराहे से समोगरा बाई-पास तक सभी प्रकार की बसों(सभा वाली बस व सामान्य बस सभी)व सामान्य चार पहिया/तीन पहिया वाहनों का आवागमन अवरुद्ध रहेगा, बथुआ तिराहा से समोगरा की तरफ जाने वाले वाहनो को वाया राबर्ट्सगंज, बरकछा होते हुए समोगरा बाईपास की तरफ डायवर्ट किया जायेगा। इसी प्रकार समोगरा बाईपास से बथुआ तिराहा की तरफ जाने वाली सभी प्रकार के वाहनों (सभा वाली बस व सामान्य बसों को भी) को वाया बरकछा, मुहकोचवा, राबर्ट्सगंज तिराहा होकर बथुआ तिराहा की तरफ डायवर्ट किया जायेगा। बथुआ तिराहा से डीआईजी तिराहे की तरफ व समोगरा बाईपास से डीआईजी तिराहे की तरफ केवल जनसभा में प्रतिभाग करने आ रहे वीवीआईपी/वीआईपी व पुलिस प्रशासन के अधिकारियों/कर्मचारियों के वाहनो को ही आवागमन की अनुमति होगी , अन्य सभी वाहन वाया राबर्ट्सगंज तिराहा, मुंहकोचवा, रामटेक चौराहा बरकछा, समोगरा बाईपास, से आवागमन करेगें। आमजनमानस से अनुरोध है कि यातायात सुगम बनाने में सहयोग प्रदान करें।

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Fashion