जीआरपी थाने मे दी तहरीर
प्रयागराज (राजेश सिंह)। मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि व शाही ईदगाह विवाद मामले के पक्षकार आशुतोष पांडेय के फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी उस समय मिली जब वह ट्रेन में थे और दिल्ली से प्रयागराज आ रहे थे। उन्होंने प्रयागराज जंक्शन पर पहुंचकर जीआरपी थाने में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। उनको धमकी व्हाट्स एप के वॉयस मैसेज के माध्यम से मिले हैं।
उनके धमकी देने के साथ ही हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। बता दें कि श्री कृष्ण जन्म भूमि मामले के पक्षकार आशुतोष पांडेय 19 नवंबर को श्री कृष्ण जन्मभूमि मामले में होने वाली सुनवाई में शामिल होने के लिए दिल्ली से ट्रेन से प्रयागराज आ रहे थे, इसी दौरान उनके मोबाइल फोन पर धमकी भरे वॉइस मैसेज आए। उन्होंने वीडियो जारी कर घटना की जानकारी दी। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से प्रसारित हो रहा है।
श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति निर्माण ट्रस्ट के अध्यक्ष और जन्मभूमि-शाही ईदगाह केस में वाद दायर करने वाले आशुतोष पांडेय के अनुसार वॉइस मैसेज पाकिस्तान के नंबर से आया है। यह मैसेसे सोमवार रात 1:37 से 1:40 बजे के बीच पाकिस्तान के नंबर से धमकी भरे 6 वॉइस मैसेज आए। आशुतोष पांडेय को वॉट्सऐप पर सोमवार रात 1:37 से 1:40 बजे के बीच पाकिस्तान के नंबर से धमकी भरे 6 वॉइस मैसेज आए। इसके बाद 2.36 बजे वॉट्सऐप कॉल कर धमकी दी गई।
आशुतोष का दावा है कि पाकिस्तान के नंबर से धमकी भरे छह मैसेज आए। जिसमें कोई कह रहा है कि हाईकोर्ट को क्या, तेरे सुप्रीम कोर्ट को भी उड़ा देंगे। तुम्हारे में दम नहीं है। 19 नवंबर को तुझे बताएंगे, बम धमाके करेंगे। हाईकोर्ट में तुझे बम से उड़ा देंगे। मथुरा, दिल्ली... हिंदुस्तान के सभी बड़े मंदिरों को उड़ा देंगे। इसके बाद 3.02 बजे मैसेज भेजा, जिसमें लिखा- 19 नवंबर की सुबह पहले प्रयागराज स्टेशन और फिर हाईकोर्ट को उड़ाएंगे।
आशुतोष के अनुसार, 13 नवंबर की रात 9.36 बजे वॉट्सऐप पर 22 ऑडियो रिकॉर्डिंग मिली थी। यह सभी पाकिस्तान के नंबर +92 302 9854231 से भेजी गई थीं। जब रिकॉर्डिंग को सुना तो उसमें हाईकोर्ट और उनको बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। इसके अलावा रिकॉर्डिंग भेजने वाले ने अपशब्द कहे, धमकियां दीं।
आशुतोष पांडेय को इसके पहले भी कई बार धमकी मिल चुकी है। इस मामले में उन्होंने मुकदमा दर्ज करा रखा है। फतेहपुर, कौशाम्बी समेत कई जनपदों में उन्होंने धमकी का मुकदमा दर्ज कराया है। सोमवार की रात फिर धमकी मिली है। यह मुकदमा जीआरपी थाने में दर्ज करने के लिए तहरीर दी गई है। आशुतोष मूल रूप से शामली जिले के निवासी हैं।