मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। मेजा की लोकप्रिय पूर्व विधायक नीलम करवरिया के आकस्मिक निधन के बाद कार्यकर्ताओं का मनोबल न गिरे, इसके लिए करवरिया परिवार से मेजा का राजनीतिक विरासत बचाने की समाजसेवी शुभम् त्रिपाठी ने मुलाकात कर अपील की।
रविवार को मांडा क्षेत्र के नवोदित समाजसेवी हीरावती ब्रह्म नारायण पेट्रोल पंप मांडा के मालिक शुभम् त्रिपाठी (गोलू) ने पूर्व विधायक बारा उदयभान करवरिया से प्रयागराज स्थित उनके आवास कल्याणी देवी पर मुलाकात के दौरान उक्त अपील की। शुभम् ने पूर्व विधायक से अपील करते हुए कहा कि मेजा के हजारों कार्यकर्ताओं का मनोबल न गिरने पाये, इसके लिए करवरिया परिवार के सक्षम नेतृत्व की बेहद जरुरत है। पूर्व विधायक उदयभान करवरिया ने शुभम् को पूर्ण आश्वस्त किया कि वे और उनका परिवार मेजा के हर दुख सुख में सदैव भागीदारी करेगा।