सड़क जाम कर प्रदर्शन, समझाया बुझाया जा रहा
प्रयागराज (राजेश सिंह)। शुआट्स विश्वविद्यालय के शिक्षकों और कर्मचारियों ने बकाए वेतन की मांग को लेकर सोमवार को प्रदर्शन किया और विवि प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। कॉलेज के गेट के सामने पुराने जीटी रोड पर सड़क जाम किया गया। शिक्षकों ने कहा कि उन्हें 13 माह से वेतन नहीं मिल रहा है। सिर्फ आश्वासन ही दिया जा रहा है। अब उनके सब्र का बांध टूट चुका है।
प्रदर्शनकारी शिक्षकों और कर्मचारियों का कहना है कि विवि प्रशासन ने दीपावली से पहले 27 अक्तूबर को वेतन का भुगतान करने का वादा किया था, लेकिन बिना सैलरी दिए ही दीपावली की छुट्टी कर दी गई। इसके पहले भी कई बार वेतन को लेकर प्रदर्शन किया जा चुका है। हर बार सिर्फ आश्वासन दिया जाता है, लेकिन वेतन का भुगतान नहीं हो रहा है। विश्वविद्यालय से करीब 1600 कर्मचारी जुड़े हुए हैं।