Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

लड़के तो समाजवादी युवजन और भाजयुमो में गए: कुमार विश्वास

 

sv news

प्रयागराज (राजेश सिंह)। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के 136वें दीक्षांत समारोह में बुधवार को CM योगी ने कवि कुमार विश्वास को मानद उपाधि दी। इसके अलावा 8 छात्रों को मेडल और 144 को डिग्री दी। योगी ने कहा- युवा को हम कल का नहीं, आज का नागरिक मानते हैं। यही युवा कल का भविष्य हैं। युवा ने जब भी अंगड़ाई ली है, कुछ नया जरूर हुआ है। लक्ष्य तक जरूर पहुंचे हैं।

sv news

कवि कुमार विश्वास ने कहा- यहां 9 मेडल में से 8 बेटियों को मिले। सिर्फ एक ही मेडल युवक को मिला। लड़कों को तो तुम समाजवादी युवजन पार्टी और भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) में ले गए तो लड़के बचे ही कहां?

लड़के तो समाजवादी युवजन और भाजयुमो में गए... मेडल सिर्फ 1 को मिला

कवि कुमार विश्वास ने कहा- जिनको सम्मान मिला, जिन्हें पदक मिला, उन्हें बधाई देता हूं। नौ सम्मान में से 8 बेटियां थीं, एक ही युवक आ पाया। मैं अपने राजनीतिक मित्रों से कह रहा था कि लड़कों को तो तुम समाजवादी युवजन पार्टी और भारतीय जनता युवा मोर्चा में ले गए तो लड़के बचे ही कहां?

ये दिल बर्बाद करके इसमें क्यों आबाद रहते हो... कुमार विश्वास


जब आप सम्मानित होते हैं तो प्रशंसनता के साथ उत्तरदायित्व भी बढ़ जाता है। उन्होंने कहा- इसी इलाहाबाद में नाकाम मोहब्बत समेटकर जब मैं उत्तर प्रदेश के दूसरे कोने में पहुंचा तो मैंने इसी इलाहाबाद के लिए कहा था...

ये दिल बर्बाद करके इसमें क्यों आबाद रहते हो,

कोई कल कह रहा था तुम इलाहबाद रहते हो,

ये कैसी शोहरते मुझको अता कर दी मेरे मौला,

मैं सब कुछ भूल जाता हूं मगर तुम याद रहते हो,

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad