मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सभा परानीपुर के दलित बस्ती में मंगलवार को संविधान दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन आशीष कुमार गौतम ने किया। मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष मेजा विजय राज सिंह यादव रहे। कार्यक्रम का संचालन जोनल प्रभारी इंद्रेश सिंह यादव ने किया। कार्यक्रम में सभी ने बारी-बारी से अपने विचार रखे। अध्यक्ष ने कहा कि कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने संविधान जरूर बनाया। लेकिन उसको लागू 1991 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनी तो पंचायती राज व्यवस्था में आरक्षण लागू हुआ।
कार्यक्रम में मेजा ब्लॉक अध्यक्ष संगम लाल भारती, अनिल यादव, विनय आदिवासी, आकाश कुमार गौतम, राजेश गौतम, कार्तिकेय गौतम, उदल गौतम, रवि आदि मौजूद रहे।