मेजा,प्रयागराज। (पवन तिवारी)
थाना कोतवाली मेजा क्षेत्र के हनुमान सहाय का पूरा औंता निवासिनी सुनीता सिंह पत्नी मैन बहादुर सिंह के घर दबंगों ने रविवार की रात दरवाजा की कुंडी काटकर लूट - पाट कर घर में रखा सारा सामान उठा ले गए। पीड़िता ने मेजा थाने में तहरीर देकर बताया कि वह दबंगों के डर से तीन माह से घर से बाहर रहती है। सोमवार की सुबह मेरी सास का फोन आया कि चैन बहादुर उर्फ बाबा पुत्र अमर बहादुर के साथ प्रदुम सिंह उर्फ मंगल, प्रदीप सिंह,पुत्रगण उदय बहादुर व विष्णु सिंह व रोहित सिंह पुत्रगण चैन बहादुर ने दरवाजा की कुंडी काट कर घर में रखा सामान उठा ले गए। पीड़िता सुनीता देवी ने तत्काल अपने गांव पहुंचकर देखा तो एक भी सामान घर में नहीं था। उसने 112 नम्बर पर डायल किया। मौके पर पहुंचे डायल 112 ने जांच पड़ताल कर चली गई। उसने पीड़िता को फोटो लेने से भी मना कर दिया। उसके बाद पीड़िता ने मेजा थाने में पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई करने की गुहार की। उसने बताया कि आरोपियों ने तीन महीने से मुझे परेशान कर रखा है। कई बार इन लोगों के खिलाफ तहरीर दिया है। आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। पीड़िता ने बताया कि हल्का दरोगा बड़े साहब के पास जाने से मना कर देते हैं। पीड़िता ने चेतावनी देते हुए कहा कि न्याय नहीं मिला तो आत्मा हत्या कर लूंगी।