मिर्जापुर (राजेश सिंह)। मिर्जापुर देहात कोतवाली क्षेत्र के बेलहरा मोड़ के पास सोमवार की रात खड़ी ट्रेलर में टकराने से बाइक सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। जिनको उपचार के ट्रॉमा सेंटर लाया गया। ट्रामा सेंटर में डॉक्टर ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल दो लोगों को ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया गया। देहात कोतवाली क्षेत्र के कोटवा पांडे गांव निवासी शिवा (21) प्रदीप (18) विकास (16) व एक अन्य बाइक से सोमवार की रात किसी शादी में कैटरिंग का काम करने जा रहे थे। रास्ते में बेलहरा मोड़ के पास खड़ी ट्रेलर में पीछे से जा टकराया। हादसे में चारों गंभीर रूप से घायल हो गये स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस चारों को उपचार के लिए ट्रामा सेंटर मिर्जापुर लेकर आई। जहां डॉक्टर ने दो को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल दो लोगों को ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया गया।