Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

प्रयागराज के दो अस्पतालों में आयकर विभाग द्वारा पकड़ी गई करोड़ों की गड़बड़ी

SV News

आयकर विभाग द्वारा पकड़े गए मामले में जांच लंबा चलने के आसार

प्रयागराज (राजेश सिंह)। आयकर विभाग को शहर के फीनिक्स और सृजन अस्पताल मे करोड़ों की गड़बड़ी मिली है। अस्पतालों की ओर से भारी अनियमितता की गई है। जांच दूसरे दिन शुक्रवार को भी जारी रही। सूत्रों की मानें तो अभी जांच कई दिनों तक चल सकती है।
आयकर विभाग की टीम ने बृहस्पतिवार को फीनिक्स और सृजन हॉस्पिटल में छापा मार दिया था। टीमें अस्पतालों में हिस्सेदार व इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन (एएमए) के अध्यक्ष डॉ. जेवी राय का घर-दफ्तर खंगाल रही हैं। दवा-खरीद बिक्री से जुड़े तमाम दस्तावेज कब्जे में ले लिए गए हैं। करोड़ों की टैक्स चोरी की शिकायत पर यह जांच हो रही है।
वाराणसी में आयकर विभाग के अपर निदेशक (जांच) अतुल पांडेय और सहायक निदेशक आर ऐश्वर्या के नेतृत्व में 40 सदस्यीय टीम ने छानबीन कर रही है। एक टीम टैगोर टाउन स्थित फीनिक्स अस्पताल और दूसरी टीम सिविल लाइंस स्थित सृजन अस्पताल पहुंची। अस्पताल स्टाफ के मोबाइल फोन जमा कर लिए गए हैं।
तीसरी टीम फीनिक्स और सृजन हॉस्पिटल के संस्थापक निदेशकों में से एक और शहर के जाने-माने बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. जेवी राय के सिविल लाइंस स्थित घर पर जांच कर रही है। यहां से तमाम दस्तावेज जब्त किए। डॉ. राय करीब दो महीने पहले ही एएमए के अध्यक्ष बने हैं। उनकी पत्नी डॉ. अनामिका राय इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर हैं।
आयकर विभाग के सूत्रों के मुताबिक, शिकायत के केंद्र में डॉ. राय ही हैं। वह फीनिक्स के साथ-साथ सृजन हॉस्पिटल के पीडियाट्रिक विंग में भी हिस्सेदार हैं। इन अस्पतालों के जरिये उन पर करोड़ों की आयकर चोरी के आरोप हैं। ओपीडी में मरीजों की संख्या कम दिखाने और दवा खरीद-बिक्री में गड़बड़ी की भी जांच हो रही है।
जांच टीम ने दोनों अस्पतालों में मरीजों के एंट्री रजिस्टर, कंप्यूटर और बैंक खातों से जुड़े दस्तावेज जुटाए हैं। कंप्यूटर में दर्ज डाटा और अकाउंट विभाग की कई फाइलें भी कब्जे में ली हैं। अधिकारियों ने अस्पताल के कुछ निदेशकों और कर्मचारियों से भी अलग-अलग पूछताछ की है। यह कार्रवाई अभी तीन-चार दिन तक जारी रह सकती है। वाराणसी से पहुंची आयकर की टीम में गोरखपुर, लखनऊ और प्रयागराज के भी अधिकारी शामिल हैं। दूसरे दिन शुक्रवार को भी टीमों ने छानबीन जारी रखी। सूत्रों की मानें तो जांच में बड़े पैमाने पर कर चोरी पकड़ी गई है जो करोड़ों में है। इस मामले में पूछताछ भी की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad