प्रयागराज (राजेश सिंह)। यमुनानगर करछना क्षेत्र के चाका ब्लाक में तेजी काटे जा रहे प्रतिबंधित हरे पेड़। वायरल हो रहे वीडियो में पीड़ित द्वारा बताई गई पूरी आप बीती।
ग्रामीणों द्वारा पीड़ित मजदूर का वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है। मजदूर द्वारा बताया गया की 9 दिसंबर को चाका क्षेत्र में एक किसान का सागवान तथा नीम का पेड़ काट रहे थे तभी मौके पर पहुंचे वन रेंजर चाका दारा सिंह द्वारा काटे गये पेड़ का बीस हजार रुपये लेकर आठ हजार का जुर्माना काटते हुये किसान की पूरी लकड़ी उठा ले गये। वन रेंजर दारा सिंह यादव आये दिन सुर्खियों में रहते है। जिसकी शिकायत वन विभाग के एसडीओ संगीता यादव से की गई लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई । फिलहाल वायरल वीडियो की पुष्टि सूरज वार्ता समाचार पत्र नहीं करता।