वर्दी की मर्यादा भूल, बार-बालाओं पर रुपए लूटाता दरोगा
फतेहपुर (राजेश सिंह)। जिले में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें एक दरोगा बार-बालाओं पर रुपए लूटाता व मजे लूटता दिखाई दे रहा है। वीडियो वायरल होने पर जिले में हड़कंप मच गया।
फतेहपुर में बार-बालाओं के डांस का दरोगा मजे ले रहा है। बार-बालाओं के ऊपर पैसे लुटाने में दरोगा जूटा रहा और वर्दी की मर्यादा को दरोगा भूल बैठा। बार बालाएं डांस करती रहीं और दरोगा लुफ्त उठाता रहा। डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वायरल वीडियो पूराना बताया जा रहा है। औंग थाने में तैनात दरोगा बताए जा रहे हैं। सूरज वार्ता वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। औंग थाना क्षेत्र के बीकमपुर गांव का मामला बताया जा रहा है।