प्रयागराज (राजेश सिंह)। स्थानीय मदन मोहन मालवीय स्पोर्ट्स स्टेडियम कंपनी बाग,प्रयागराज के खेल मैदान में जिला स्तर पर सीनियर महिला वॉलीबाल टीम का ट्रायल आगामी 21 दिसंबर,दिन शनिवार को प्रातः 10 बजे से होगा। उक्त आशय की जानकारी देते हुए डिस्ट्रिक्ट वॉलीबाल एसोसिएशन,(डीवीए) प्रयागराज के महासचिव आर.पी.शुक्ला ने बताया कि उपरोक्त ट्रायल प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु प्रयागराज जनपद की इच्छुक समस्त सीनियर महिला वॉलीबाल खिलाड़ियों से अपील की है कि वह उपरोक्त निर्धारित तिथि को प्रातः 10 बजे तक निर्देशित क्रीडा स्थल पर पहुंच कर श्रीमती विजया सिंह अथवा अल्ताफ अली (नेशनल रेफरी) से संपर्क करें। क्योंकि चयनित खिलाड़ियों को उसी दिन सायं 3 बजे से मंडल स्तरीय वॉलीबाल टीम के गठन हेतु चयन ट्रायल होगा। जिसमें जिला स्तर पर चयनित सीनियर महिला खिलाड़ी ही प्रतिभाग कर सकेगी। तत्पश्चात उसी क्रम में प्रयागराज मंडल की महिला वॉलीबाल टीम आगामी 25 से 27 दिसंबर तक जौनपुर में आयोजित प्रदेशीय सीनियर महिला वॉलीबाल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगी।।