Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile Aaradhya beauty parlour

समुद्र कूप तीर्थ में बन रहे स्विस कॉटेज, रोज का किराया 40 हजार

sv news

कुम्भनगर (राजेश सिंह)। पुरानी झूंसी के गंगा तट स्थित समुद्र कूप तीर्थ आश्रम में इन दिनों विदेशी भक्तों के स्वागत की तैयारियां जोरों पर हैं। समुद्र कूप से जुड़े आशीष पांडेय बताते हैं कि सनातन धर्म को समझने के लिए स्विट्जरलैंड, इटली, अमेरिका, इंग्लैंड, आस्ट्रेलिया, श्रीलंका, रूस, फ्रांस, तुर्किये, दक्षिण अफ्रीका जैसे कई देशों से लोग आते रहे हैं।

महाकुंभ में विदेशी श्रद्धालुओं के लिए समुद्र कूप तीर्थ क्षेत्र में निजी कंपनी 40 स्विस कॉटेज तैयार करा रही है। सिंगल बेड वाले कॉटेज के लिए प्रतिदिन का किराया 25 हजार और डबल बेड वाले का 40 हजार रुपये रखा गया है। यह कॉटेज 13 जनवरी के प्रथम स्नान से 20 फरवरी तक उपलब्ध रहेंगे।

पुरानी झूंसी के गंगा तट स्थित समुद्र कूप तीर्थ आश्रम में इन दिनों विदेशी भक्तों के स्वागत की तैयारियां जोरों पर हैं। समुद्र कूप से जुड़े आशीष पांडेय बताते हैं कि सनातन धर्म को समझने के लिए स्विट्जरलैंड, इटली, अमेरिका, इंग्लैंड, आस्ट्रेलिया, श्रीलंका, रूस, फ्रांस, तुर्किये, दक्षिण अफ्रीका जैसे कई देशों से लोग आते रहे हैं।

इस बार भी कई देशों के मेहमान आ रहे हैं। इनके लिए राजस्थान, दिल्ली और महाराष्ट्र के दक्ष कारीगर कॉटेज बना रहे हैं। ऐसे कॉटेज पहली बार 2019 के कुंभ में बने थे। चार बीघा क्षेत्र में पुणे की कंपनी तीन महीने से इनका निर्माण करा रही है। यह लद्दाख, तिब्बत, गुजरात, मध्य प्रदेश आदि में भी कॉटेज बनवा चुकी है।

आश्रम के महंत विपिन बिहारीदास बताते हैं कि टीले पर बन रहे कॉटेज से गंगा तट आधा किलोमीटर ही दूर है। महाकुंभ जब पूरे चरम पर होगा तो विदेशी मेहमान ऊंचे टीले से भी मेले का आनंद ले सकेंगे। आश्रम के भीतर बनीं 115 सीढ़ियां उतरकर श्रद्धालु सीधे मेला क्षेत्र में पहुंच सकेंगे।

पांच सितारा सुविधाओं का दावा

स्विस कॉटेज की सुविधाएं पांच सितारा रखने के दावे हैं। यह दो श्रेणियों के हैं। सिंगल बेड और डबल बेड। कॉटेज में आगे के हिस्से में बेड रहेंगे। इससे सटे हिस्से में बाथरूम, टॉयलेट, और वॉश बेसिन होगा। सर्द हवाओं से बचाने के लिए ब्लोवर का इंतजाम भी होगा। यह कॉटेज 10 जनवरी-25 तक तैयार हो जाएंगे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad