Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

बजरंग क्रिकेट क्लब हरगड़ टूर्नामेंट में भुंडा टीम बनी विजेता

SV News

मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। कोहड़ारघाट बजरंग क्रिकेट क्लब हरगढ़ द्वारा बारह दिवसीय मैच में बुधवार को भुंडा टीम ने बजरंग क्रिकेट क्लब टीम को पराजित कर विजई बनी। और उपविजेता बजरंग क्रिकेट क्लब हरगढ़ की टीम रही। भुंडा करछना की क्रिकेट टीम के कप्तान आर्यन केसरी ने फाइनल मैच में पहले बैटिंग कर 173 रन का स्कोर बजरंग क्रिकेट क्लब की टीम सामने रखा। जहां पर बजरंग क्रिकेट क्लब की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुऎ चार विकेट गवा कर 164 रन बना पाई। मैन ऑफ द मैच कानेश ने प्राप्त किया और वही उपविजेता टीम की खिलाड़ी ओपी मिश्रा ने मैन ऑफ द सीरीज हासिल किया । कमेंटेटर अभय राज सिंह रहे।  अंपायर धीरज सिंह और विजय कुमार पटेल ने निष्पक्ष निर्णय लेकर  निर्विवाद रूप से 12 दिवसीय क्रिकेट मैच का समापन कराया।
टूर्नामेंट के समापन के मुख्य अतिथि अपना दल एस के राष्ट्रीय सचिव राजेश कुमार पटेल उर्फ बुलबुल को टूर्नामेंट के आयोजक शिवा पटेल ने पुष्प माला से सम्मानित किया ।मुख्य अतिथि के हाथो विजेता टीम को दस हजार नकद व ट्राफी और उपविजेता टीम को पांच हजार नकद व ट्राफी देकर पुरस्कृत किया और टूर्नामेंट में भाग लिए सभी टीमों के खिलाड़ियों को उत्साहवर्धन करते हुए कहा हमारे ग्रामीण क्षेत्रो में  खिलाड़ियों की प्रतिभा छुपी है इन प्रतिभाओं को निखारने  के लिए शिवा पटेल ,सुरेश पटेल आदि आयोजक निरंतर कई वर्षों से क्रिकेट आयोजन करने मे लगे हैं जो बधाई के पात्र हैं। इस मौके पर समाज सेवी श्रीमती चंदा पटेल, हौसला प्रसाद सिंह पटेल पत्रकार, रजनीकांत सोनकर, शेषमणि पटेल, राम मनोहर पटेल, संजय सोनकर, अर्जुन पटेल, उमेश कोल, ग्राम प्रधान राकेश कुमार कोटार्य, व कई गांव के सम्मानित गण मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad