प्रयागराज (राजेश सिंह)। यमुनानगर थाना करछना पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्त शिवशंकर उर्फ राजा बाबू पुत्र राममणि उर्फ गला नि0 ग्राम निरिया थाना कऱछना प्रयागराज को मुखबिर की सूचना पर भुण्डा-खाईं पुलिया पहलवानगीर बाबा से शनिवार को गिरफ्तार किया गया व अभियुक्त उपरोक्त की निशांदेह पर मुकदमा उपरोक्त की घटना में प्रयुक्त एक अदद चाकू बरामद किया गया। नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।अवगत कराना है कि 9 जनवरी को वादी मुकदमा शुभ लाल यादव पुत्र स्व झुल्लुर राम यादव निवासी ग्राम निरिया पोस्ट धरवारा थाना करछना जनपद प्रयागराज द्वारा थाना हाजा आकर खुद के भतीजे राजेश यादव पुत्र स्व शिव लाल यादव के गले पर आरोपी द्वारा नशे की हालत में गाली गुप्ता देते हुए धारदार हथियार से जान से मारने की नियत से हमला कर दिया। उपरोक्त के सम्बन्ध में दिये गये प्रार्थना पत्र के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। अभियुक्त उपरोक्त को आज गिरफ्तार किया गया तथा निशांदेही पर घटना में प्रयुक्त एक अदद चाकू बरामद किया गया जिसके आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 4/25 आर्म्स एक्ट की बढोत्तरी की गयी।