प्रयागराज (राजेश सिंह)। महाकुम्भ मेला में शाही स्नान से पहले मेले में हुई तैयारियों का डीजी फायर ने समीक्षा किया। मेले में अग्नि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अग्निशमन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी कमर कस चुके हैं।
सोमवार को पुलिस महानिदेशक अग्निशमन तथा आपात सेवा अविनाश चंद्र द्वारा महाकुंभ मेला के प्रथम शाही स्नान से पूर्व अग्निशमन तथा आपात सेवा विभाग द्वारा मेला में की गई तैयारियों की समीक्षा हेतु भ्रमण किया गया। भ्रमण कार्यक्रम के दौरान महानिदेशक द्वारा मेला के संवेदनशील अग्निशमन केंद्र- अखाड़ा, शास्त्री सेतु, खाक चौक इत्यादि का भ्रमण किया गया। वहां उपस्थित अधिकारी एवं कर्मचारियों को पूर्ण मनोयोग सजगता से कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया। तदुपरांत उनके द्वारा आईसीसीसी का भ्रमण किया गया तथा वहां पर उपस्थित अधिकारी और कर्मचारियों को उचित दिशा निर्देश प्रदान किये गए।
डीजी फायर के भ्रमण कार्यक्रम के दौरान उपनिदेशक अमन शर्मा, मुख्य अग्निशमन अधिकारी महाकुंभ मेला प्रमोद शर्मा एवं मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रयागराज डॉ आर के पाण्डेय, मुख्य अग्निशमन अधिकारी रमेश तिवारी मौजूद रहे।