अभा अखाड़ा परिषद अध्यक्ष महंत रवींद्रपुरी जी से की भेंट
कुम्भनगर (राजेश शुक्ल)। श्री मौनतीर्थ पीठ के पीठाधीश्वर और निरंजनी अखाड़ा के महामंडलेश्वर स्वामिनीश्री डॉ. सुमनानंद गिरि जी महाराज ने प्रयागराज महाकुंभ के दौरान आगजनी की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंने अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्री महंत रविंद्रपुरी जी महाराज से भेंट कर आध्यात्मिक चर्चा की और महाकुंभ की व्यवस्थाओं को लेकर मंथन किया।
महामंडलेश्वर स्वामिश्रीरू डॉ. सुमनानंद गिरि जी महाराज का शिविर प्रयागराज के अरैल घाट पर लगा है, जहां शताक्षरी महायज्ञ का आयोजन हो रहा है। यज्ञ की पूर्णाहुति फरवरी को होगी। पूज्य गुरुदेव उज्जैन से प्रस्थान कर प्रयागराज पहुंच चुके हैं और राष्ट्र हित के विभिन्न मुद्दों पर साधु संतों के साथ समागम करेंगे। पूज्य गुरुदेव ने अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी जी महाराज से भेंट की और विभिन्न राष्ट्रीय विषयों पर चर्चा की। सनातन धर्म के प्रचार प्रसार और युवाओं को धर्म और अध्यात्म से जोड़ने पर विचार विमर्श किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सत्ता में रहकर नेतृत्व कर रहे हैं किंतु उनका संतत्व आज भी प्रेरणास्त्रोत है। महाकुंभ का आयोजन अत्यंत कठिन और चुनौतियों से भरा है किंतु उत्तरप्रदेश सरकार ने साधु संतों और आम नागरिकों के लिए अच्छी सुविधाएं उपलब्ध कराई हैं। उल्लेखनीय है कि महामंडलेश्वर डॉ. सुमनानंद गिरि जी को प्रयागराज से किसी व्यक्ति ने जान से मारने की धमकी देकर सनातन धर्म के प्रचार से विचलित करने की कोशिश की लेकिन वे प्रयागराज में महाकुंभ में सम्मिलित होने पहुंचे हैं और संदेश दिया है कि साधु संत राष्ट्र के कल्याण के लिए ही समर्पित रहते हैं। आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी श्रीधवल ठाकुर जी एवं हॉट स्टार वेब सीरीज ‘ठुकरा के मेरा प्यार’ के मुख्य अभिनेता) बालकानंद गिरिजी महाराज जी से मुलाकात हुई।