प्रयागराज (राजेश सिंह)। स्वरूप रानी नेहरू चिकित्सालय में सोमवार की शाम साढ़े छह बजे जूना अखाड़े के महंत 50 वर्षीय आनंद गिरी महाराज का इलाज के दौरान निधन हो गया। उन्हें रविवार की दोहपर सीने में दर्द होने की वजह से सेक्टर नंबर 20 में स्थित उपकेंद्रीय अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें 108 नंबर की एंबुलेंस से एसआरएन अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वहीं अस्पताल आने के बाद उन्हें तुरंत ह्दय रोग विभाग में भर्ती किया गया। जहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया।
वहीं दूसरी तरफ मेले में हार्ट अटैक मरीजों के मिलने का सिलसिला सोमवार को भी जारी रहा। जिसमें केंद्रीय अस्पताल के आईसीयू वार्ड में सात मरीज हार्ट अटैक के भर्ती हुए। हालांकि इन सभी को उपचार के बाद आराम मिल गया। इसके अलावा पौष पूर्णिमा के दौरान मेला क्षेत्र के अस्पतालों में मरीजों का तांता लगा रहा। जिसमें केंद्रीय अस्पताल में 1000, सेक्टर नंबर 20 के उप केंद्रीय चिकित्सालय में 1100 व सेक्टर नंबर 24 के उपकेंद्रीय चिकित्सालय में 900 के करीब मरीज एक दिन में देखे गए।
इनमें अधिकतर मरीजों को सांस लेने में समस्या, शरीर में दर्द, उलझन, सिर दर्द व पेट दर्द की शिकायत थी। वहीं केंद्रीय अस्पताल में चार मरीज की हड्डी फ्रैक्चर होने पर प्लास्टर किया गया। इतना ही नहीं केंद्रीय अस्पताल में छतरपुर के लवकुश नगर निवासी 25 वर्षीय रोहित को ठंड लगने की वजह से भर्ती किया गया। उनके साथ मौजूद दोस्तों ने कहा कि वह सुबह सात बजे के करीब सेक्टर नंबर 24 के घाट में स्नान करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने जैसे ही डुबकी लगाई व अचेत हो गए। ऐसे में उन्हें आनन-फानन की स्थिति में बाहर निकाला गया। वहीं केंद्रीय अस्पताल के आईसीयू में चार से पांच घंटे चले उपचार के बाद उन्हें आराम मिल गया।
रविवार दोपहर के समय मेला से जूना अखाड़े के महंत आनंद गिरी को एसआरएन अस्पताल के लिए गंभीर हालत में रेफर किया गया था। उन्हें ठंड लगने की वजह से दिल का दौरा पड़ा था, वहीं सोमवार शाम साढ़े छह बजे इलाज के दौरान उनका निधन हो गया। डॉ. संतोष सिंह, मीडिया प्रभारी, एसआरएन अस्पताल।