मिर्जापुर (राजेश सिंह)। सक्तेशगढ़ परमहंस आश्रम परिसर की बाउंड्री के अंदर दीवार से सटे विद्युत उपकेंद्र के सामने अरहर के खेत में बृहस्पतिवार को दोपहर में हत्या कर फेंका गया युवक का शव बरामद हुआ। युवक के गले और चेहरे पर चोट के निशान हैं। इससे लग रहा है कि युवक की गला दबाकर व चेहरे पर वार कर हत्या की गई होगी। फिलहाल शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस के मुताबिक हत्या कर शव को दीवार की दूसरी ओर फेंका गया है। बृहस्पतिवार को दोपहर में आश्रम के सेवादारों ने चौकी प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह को सूचना दी कि परिसर में अरहर के खेत में 30 वर्षीय युवक का शव मिला है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। छानबीन के दौरान खेत के बीच में खून से सना शव पड़ा था। युवक के शरीर पर लाल रंग अंडरवियर थी। दाहिने हाथ की बाजू पर गोदने से हनुमान जी का चित्र और कलाई पर विकास नाम लिखा हुआ है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने जांच कर खेत में गिरे खून के नमूने लिए। छानबीन के दौरान जगह-जगह खून के निशान दिख। वहां एक रुमाल भी मिला। एक जगह बाउंड्री की दीवार पर खून के छींटे पड़ने के साथ जमीन पर भी काफी खून दिखा। नीचे खून से सना पत्थर, कलाई घड़ी की पीछे की ढक्कन, मोजे, टूटा हुआ सिगरेट भी पड़ा था। जिस तरह से शव मिला है, उससे लग रहा है कि युवक की गला दबाकर हत्या की गई है। नए पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा को हत्या की घटना का खुलासा करना चुनौती होगी। पुलिस उसकी शिनाख्त कराने में जुटी है। सीओ चुनार मंजरी राव ने बताया कि गला दबाकर व चेहरे पर वार कर हत्या की गई है। फॉरेंसिक टीम ने जांच के लिए साक्ष्य एकत्र किया है। इससे लग रहा है कि बाहर से किसी ने आश्रम के अंदर की ओर शव फेंका है। उसकी शिनाख्त कराने की कोशिश की जा रही है। टीमें जांच कर रही हैं।