सैदाबाद, प्रयागराज (कार्तिकेय यादव)। गंगानगर के हंडिया थाना के सैदाबाद चौकी प्रभारी रहे जितेन्द्र कुमार राजपूत को यहां से स्थानांतरित किया गया है। उनके स्थान पर हंडिया कोतवाली में रहे दरोगा अरुण कुमार सिंह को सैदाबाद पुलिस चौकी का नया प्रभारी बनाया गया है। इसके साथ ही डेढ़ दर्जन उपनिरीक्षकों का स्थानांतरण किया गया है। उक्त स्थानांतरण पुलिस उपायुक्त गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत ने तत्काल प्रभाव से किया है।