बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का हंगामा, मुकदमा दर्ज
तस्करों की गिरफ्तारी को पुलिस की टीम लगाई गई
प्रयागराज (राजेश सिंह)। एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के पीपलगांव स्थित एक प्लाट पर रविवार को कटा हुआ गोवंश मिलने पर अफरातफरी मच गई। घटना से नाराज बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए हंगामा किया।
प्रकरण की जानकारी होने पर डीसीपी सिटी ने मामले में मुकदमा दर्ज कराते हुए पीपलगांव चौकी इंचार्ज आशुतोष सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया और विभागीय जांच बैठाई। वहीं, आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए एसओजी समेत पुलिस की तीन टीम लगाई गई है। सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ ही संदिग्ध मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर लगाया गया है।
एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के पीपलगांव में मनोज साहू का प्लाट है। रविवार दोपहर उन्होंने देखा कि प्लाट पर एक गोवंश कटा हुआ पड़ा था। मनोज ने घटना की जानकारी बजरंग दल के कार्यकर्ता डा. मुकेश कुमार गुप्ता को दी। कुछ ही देर में वहां संजय गुप्ता, राघव सोनी, ऋषि, राजेश, संदीप सहित तमाम कार्यकर्ताओं की भीड़ जमा हो गई और नाराजगी जताते हुए हंगामा व प्रदर्शन शुरू कर दिया।
एसीपी धूमनगंज पुष्कर वर्मा ने मौके पर पहुंचकर उन्हें शांत कराया। इसके बाद एयरपोर्ट पुलिस ने मुकेश गुप्ता की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ गोवध अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया। इसके साथ ही पुलिस व एसओजी की तीन टीमें आरोपितों की तलाश में जुट गईं। कहा गया है कि जल्द ही घटना में शामिल सभी आरोपितों को गिरफ्तार करते हुए कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
प्रथम दृष्टया लापरवाही मिलने पर चौकी इंचार्ज पीपलगांव को निलंबित करते हुए विभागीय जांच बैठाई गई है। अभियुक्तों की गिरफ्तार के लिए एसीपी धूमनगंज के पर्यवेक्षण में पुलिस व एसओजी की तीन टीमें लगाई गई हैं। जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। किसी को बख्शा नहीं जाएगा। - डीसीपी नगर अभिषेक भारती