म्योरपुर, सोनभद्र (इंद्रेश पाण्डेय)। म्योरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पड़री टोला कमरीडांड़ निवासी प्रदीप कुमार यादव ने मून स्टार इंग्लिश मीडियम स्कूल के समीप किराए पर मकान लेकर रहे थे । मंगलवार की दोपहर में उनका 5 वर्षीय पुत्र रितेश कुमार अपने दोस्तों के साथ रूम से 100 मी स्थित जटखैरो बंधी में अचानक से गहरे पानी में चला गया । बंधी में पानी ज्यादा गहरा होने के कारण बालक की डुबकर मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहरा मच गया। सूचना पर पहुंची म्योरपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर
सीएचसी म्योरपुर में ले जाया गया जहां चिकित्सक संजीव बिंद ने जांचोपरांत मृत घोषित कर दिया।।सूचना पाकर सीएचसी पहुंचे एस आई शिवकुमार ने आवश्यक पूछताछ के बाद शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु दुद्धी भेज दिया।