Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

जाम में फंसी विदेशी पर्यटक की गाड़ी, टॉयलेट करने उतरा साथी हुआ लापता; तीन घंटे बाद मिला

SV News

मिर्जापुर (राजेश सिंह)। प्रयागराज से वाराणसी एयरपोर्ट जा रहे विदेशी पर्यटक की गाड़ी कटरा कोतवाली क्षेत्र में सेफोर्ड स्कूल के पास जाम में फंसी गई। जाम में फंसने पर एक पर्यटक बाहर निकलकर टायलेट करने चला गया। वह वापस लौटा तो गाड़ी वहां नहीं थी। वह गाड़ी वाली दिशा में तीन किमी आगे चला गया। इसके बाद उसके साथी ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस की मदद से तीन घंटे बाद लापता विदेशी को हाईवे से बरामद कर उसके साथियों से मिलाया गया। 
प्रयागराज महाकुंभ के चलते जिले में भी कई किमी जाम लगा हुआ है। पिछले पांच दिनों से जिले में जाम के चलते लोगों को समस्या हो रही है। प्रयागराज से विभिन्न प्रदेशों की गाड़ियां आ रही है। जिसे निकालने के लिए पूरा प्रशासन लगा है। इस बीच सोमवार की रात को विदेशियों को लेकर जा रही एक कार कटरा कोतवाली क्षेत्र के सेमफोर्ड स्कूल के पास जाम में फंस गई। 
गाड़ी जाम में फंसी तो एक विदेश गाड़ी से उतरकर लघुशंका करने चला गया। वह लघु शंका कर वापस आया तो उस स्थान पर उसकी गाड़ी नहीं मिली। इसके बाद विदेशी पर्यटक जिस दिशा की ओर गाड़ी जा रही थी। उस दिशा में तीन किलोमीटर लगभग पैदल चलकर शास्त्री पुल के पास पहुंच गया। वहां पर वह सड़क किनारे बैठ गया। 
इधर, साथी के पास न आने पर विदेशियों को लेकर वाराणसी एयरपोर्ट जा रहे चालक विदेशी नागरिक के साथ यातायात व्यवस्था में लगी पुलिस को साथी के लापता होने की जानकारी दी। इसके बाद नटवा चौकी प्रभारी अनिल कुमार सिंह पुलिस फोर्स के साथ लापता विदेशी को तलाश करने निकल पड़े।
मार्ग के दोनों ओर पुलिस विदेशी को तलाशने लगी। रात को घंटो मशक्कत के बाद सड़क किनारे चील्ह तिराहा पर विदेशी सैलानी बैठा मिला। जिसे उसके साथी से मिलवाकर वाराणसी रवाना किया गया। 
नटवा चौकी प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि लघुशंका के लिए उतरा विदेशी लापता हो गया था। तीन घंटे मशक्कत के बाद चील्ह तिराहा से उसे बरामद किया गया। उसे साथी से मिलाकर वाराणसी एयरपोर्ट रवाना किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad