नैनी, प्रयागराज (राजेश सिंह)। सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर मेला प्रशासन द्वारा अरैल मेला क्षेत्र पर नाव संचालन के लिए बनाए गए वीआईपी घाट से नाव संचालित करने वाले बाहरी नाविकों से एक हिस्ट्रीशीटर व उसके कुछ साथियों द्वारा मार-पीट कर जबरन वसूली करने के मामले कुंभनगर कोतवाली में लूट समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
नैनी थाना क्षेत्र के अरैल निवासी शनि निषाद नाव चला कर परिवार का पालन पोषण करता है। बीते मंगलवार को उसे मारपीट कर दिनभर की कमाई का पांच हजार रुपये दबंगों ने छीन लिया। पिटाई से घायल शनि की तहरीर पर कुंभनगर कोतवाली में पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर अरैल निवासी पिंटू महरा, टिंकू निषाद, विवेक पंडा समेत पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ लूट समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
बता दे कि महाकुंभ शुरू होने के साथ अरैल घाट पर नाविकों के लिए मेला प्रशासन की ओर से किराया निर्धारित किया गया था, लेकिन दबंगों ने पूरे घाट पर कब्जा कर प्रत्येक श्रद्धालुओं से संगम स्नान के बदले पांच से एक हजार रुपया की वसूली शुरू करावा रहा। बदले में नाविकों को प्रशासन द्वारा निर्धारित किराया देता है। इसका विरोध करने पर एक माह के अंदर करीब पांच नाविकों को मारपीट कर घायल कर दिया गया। सभी मामले में लोग थाने पहुंचे थे, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हुई। बीते सप्ताह एक नाविक की पिटाई के विरोध में रात भर लोग नैनी थाने पर बैठे रहे, लेकिन मुकदमा नहीं दर्ज हो पाया था।