Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

इंग्‍लैंड के बाद अब ऑस्‍ट्रेलिया की बारी, इब्राहिम जादरान ने मैच के बाद भरी हुंका

sv news

नई दिल्ली। वनडे विश्‍व कप 2023 के 13वें मैच में अफगानिस्‍तान ने इंग्‍लैंड को 69 रन से हराकर सभी को चौंका दिया था। अब अफगान टीम ने एक बार फिर यही कारनामा दोहराया है। चौंपियंस ट्रॉफी 2025 के डू और डाई मैच में अफगानिस्‍तान ने इंग्‍लैंड को 8 रन से हराकर उनका बोरिया बिस्‍तर पैक कर दिया है। हालांकि, ग्रुप स्‍टेज के अपने आखिरी मैच में इंग्‍लैंड टीम साउथ अफ्रीका से टकराएगी। दूसरी ओर अफगानिस्‍तान के अब 2 अंक हो गए हैं।

जादरान ने खेली 177 रन की पारी

अफगानिस्‍तान की जीत के हीरो इब्राहिम जादरान रहे। उनकी 177 रन की पारी की बदौलत ही अफगानिस्‍तान ने इंग्‍लैंड को 326 रन का टारगेट दिया। जादरान ने 146 गेंदों का सामना किया और 12 चौकों के साथ ही 6 छक्‍के भी लगाए। यह वनडे में उनका बेस्‍ट स्‍कोर है। शानदार पारी के लिए जादरान को प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इसके बाद उन्‍होंने इस मैच के साथ ही अपने अगले मुकाबले के बारे में बात की। अपने आखिरी ग्रुप मैच में अफगानिस्‍तान का सामना ऑस्‍ट्रेलिया से होगा।

मैंने विनिंग कैच पकड़ा

इब्राहिम जादरान ने कहा, मैं इसकी उम्मीद कर रहा था, मैं टीम के लिए एक अच्छा कैच पकड़ना चाहता था। जब भी मैंने विजयी कैच पकड़ा, वह अहसास बहुत अच्छा था। यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है। आप जितनी मेहनत करते हैं, मुझे खुद पर भरोसा था और मैं बल्लेबाजी करना जारी रखना चाहता था।

177 रन बनाना खास है

उन्‍होंने कहा, 177 रन मेरे लिए खास मोमेंट है। हम पिछली बार यहां एशिया कप में खेल चुके हैं, इसलिए मेरे मन में यह आइडिय आया। मैं समय लेना चाहता था और क्रिकेट शॉट्स खेलना चाहता था। यह मेरे लिए काम आया इसलिए मैं खुश हूं। जब आप कोई गेम जीतते हैं तो यह आपको बहुत ऊर्जा देता है। आपको आत्मविश्वास देता है। हम अगले मैच में और भी बेहतर खेल दिखाने की कोशिश करेंगे। हम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेंगे इसलिए हम कम गलतियां करने की कोशिश करेंगे। हमारे पास एक प्‍लान होगा और हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad