Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

हार के बाद क्यों शर्मिंदा हुए जोस बटलर? बताया कब हाथ से फिसला मैच

sv news

नई दिल्ली। क्‍या ही कहा जाए इस अफगानिस्‍तान की टीम के बारे में। 2023 विश्‍व कप में जो उन्‍होंने करके दिखाया, उसको चौंपियंस ट्रॉफी में 2025 में दोहराकर दिखाया। जो रूट शतक लगाने के बाद इंग्‍लैंड को जीत की दहलीज पर ले जाते दिख रहे थे, लेकिन ओमरजई की शानदार गेंदबाजी ने अफगानिस्‍तान को मैच से बाहर नहीं होने दिया।

ओमरजई ने पांच विकेट लेकर पासा अफगानिस्‍तान के पाले में डाल दिया। इससे पहले इ‍ब्राहिम जादरान ने 177 रन बनाकर अफगानिस्‍तान को 325 के बड़े स्‍कोर तक पहुंचाया था। आठ रनों से मिली जीत के बाद अफगानिस्‍तान चौंपियंस ट्रॉफी में ज‍िंदा है, लेकिन इंग्‍लैंड चौंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गया है। हार से इंग्लैंड की टीम निराश दिखी और कप्तान जोस बटलर के बयान में भी हताशा दिखी।

टूर्नामेंट से बाहर होना निराशाजनक

बटलर ने कहा, टूर्नामेंट से जल्दी बाहर होना निराशाजनक है। हमारे पास मैच में मौके थे, लेकिन हमने उनका फायदा नहीं उठाया। रूट ने अविश्वसनीय पारी खेली और हमें उनके साथ बने रहने के लिए शीर्ष छह बल्लेबाजों में से एक की जरूरत थी। आखिरी 10 ओवर में मैच हमसे थोड़ी दूर चला गया। इब्राहिम को श्रेय जाता है, उन्होंने शानदार पारी खेली।

लास्ट 10 ओवर में गंवाया मैच

इंग्लिश कप्तान ने कहा, आखिरी 10 ओवरों में 113 रन बनाकर उन्हें उस पिच पर बहुत अच्छे स्कोर तक पहुंचाया। दुर्भाग्य से अपने चौथे ओवर में उन्हें (वुड) घुटने में चोट लग गई, दर्द के बावजूद गेंदबाजी करने के उन्हें बधाई। यह मुश्किल था (डेथ ओवरों में वुड चोटिल हो गए थे और रूट 47वां ओवर फेंक रहे थे), लिवी भी मैदान से बाहर थे, लेकिन वापस आने के लिए उन्होंने भी बहादुरी दिखाई।

जो रूट की तारीफ की

जोस बटलर ने आगे कहा, वह (रूट) सभी प्रारूपों में एक शानदार खिलाड़ी रहे हैं और उन्होंने हमें दबाव को संभालने का तरीका दिखाया है। उनका वनडे रिकॉर्ड शानदार है। अगर मुझे पता होता कि मैं जिस तरह से खेल रहा हूं वैसा नहीं खेल पाऊंगा (अपने खराब फॉर्म का जिक्र करते हुए), दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक होने के नाते जब आप अच्छा प्रदर्शन नहीं करते तो यह निराशाजनक होता है। मैं कोई भी भावनात्मक निर्णय नहीं लेना चाहता।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad