जयपुर। राजस्थान के कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने फिर खुद का फोन टैप होने की बात कही है। रविवार को जालौर के सांचौर में एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि मेरी जासूसी की जा रही है। मेरे पीछे सीआईडी लगी हुई है। उन्होंने इसका कारण भी बताया।
किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री और मंत्रियों से कहता रहता हूं कि पुलिस उप निरीक्षक भर्ती मामले में सांप को तो पकड़ लिया, लेकिन सांप की मां को तो पकड़ो।
सार्वजनिक कार्यक्रम में कही थी फोन टैप कराने की बात
बता दें कि किरोड़ी ने कुछ दिन पहले भी एक सार्वजनिक कार्यक्रम में अपनी ही सरकार की ओर से खुद का फोन टैप करवाने की बात कही थी। इस मुद्दे को लेकर प्रदेश की राजनीति गरमा गई थी। विधानसभा में कांग्रेस ने हंगामा किया था।
गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने विधानसभा में किरोड़ी सहित किसी का भी फोन टैप कराने से इनकार किया था। इस मुद्दे पर भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने किरोड़ी को कारण बताओ नोटिस दिया था। नोटिस के जवाब में किरोड़ी ने कहा था कि मुझे पार्टी के मंच पर अपनी बात रखनी चाहिए थी, मेरी गलती हुई है। अब फिर उन्होंने अपनी सरकार पर फोन टैप करवाने का आरोप लगाया है।