रॉबर्ट्सगंज, सोनभद्र (इंद्रेश पाण्डेय)। थाना क्षेत्र के बड़गाँव में स्थित बंजरिया नहर से एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। सुबह टहलने निकले ग्रामीणों ने नहर में तैरते शव को देखा। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नहर से बाहर निकलवाया। शव की पहचान के लिए आसपास के क्षेत्रों में पूछताछ की गई। पहचान नहीं हो पाने पर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया।
रॉबर्ट्सगंज थाना प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र कुमार राय ने बताया कि पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।