मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली विधानसभा चुनाव की ऐतिहासिक जीत और उत्तर प्रदेश के मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव जितने की खुशी में मण्डल अध्यक्ष मेजा शैलेश पांडेय के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मेजारोड चौराहे पर पटाखे फोड़कर एवम मिठाई बांटकर खुशी का जश्न मनाया, और कहा कि झूठ और भ्रम की राजनीति बेनकाब हुई है सच की जीत हुई है जो वर्षों तक जारी रहेगी,इस दौरान भारत माता की जय के नारे लगाए गए। अखिलेश अवस्थी, महेश तिवारी, हीरालाल दुबे, राजेन्द्र मिश्रा, पवन तिवारी ,अमित शुक्ल ,मोचन शुक्ल ,रोहित तिवारी ,विजय मिश्र ,सुरेश शुक्ल ,बाबूलाल प्रजापति ,सुनील पटेल ,अभिमन्यु निसाद, कार्तिक ,कर्तव्य सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।