लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधान परिषद में राज्यपाल के अभिभाषण पर जवाब देते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष को जमकर निशाने पर लिया, उन्होंने महाकुंभ के दुष्प्रचार से लेकर अयोध्या के राम मंदिर निर्माण पर उठाए जाने वाले सवालों तक पर सपा पर सीधा वार किया। महाकुंभ को सनातनियों के दिलों की छाप बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रयागराज का महाकुंभ अब तक के सारे अनुमानों को तोड़ चुका है।
संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि जब पूरी दुनिया प्रयागराज में हुए महाकुंभ पर गौरव की अनुभूति कर रही है तब विपक्ष के हमारे साथी इस पर छीटाकंशी कर रहे है। उन्होंने कहा कि हर महान कार्य को तीन अवस्थाओं से गुजरना होता है। उपहास, विरोध और स्वीकृति...
यहां से मुख्यमंत्री ने अपने भाषण में अयोध्या का जिक्र कर विपक्ष पर अपने शाब्दिक हमले को और मजबूत करते हुए कहा कि आपने देखा होगा कि जब हमने अयोध्या में श्रीराम मंदिर के निर्माण का कार्य रहा हो या प्रयागराज में महाकुंभ के आयोजन का काम कराना रहा हो। दोनों ही कार्यों की शुरुआत में विरोधी दल हमारा उपहास किया करते थे, लेकिन हमको अपने सामर्थ्य पर विश्वास था, जब मंदिर बन गया तो ये लोग कहने लगे ..राम तो सबके हैं।