Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

महाकुंभ के लिए इमरजेंसी प्लान लागू, 12किमी पैदल चल रहे यात्री; गंगा पथ से भी भीड़ डायवर्ट

sv news

कुंभ नगर। जिला प्रशासन और रेलवे ने अपने आपात प्लान के साथ गंगा पथ को भी जोड़ लिया है। नागवासुकि ढाल से गंगा के किनारे किनारे तेलियरगंज तक बने इस मार्ग का इस्तेमाल भीड़ को डायवर्ट कर फाफामऊ तक ले जाने के लिए शुरू कर दिया गया है।

मंगलवार को हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं को गंगा पथ से ही तेलियरगंज ले जाया गया और वहां से पीपा पुल के माध्यम से फाफामऊ। कुछ श्रद्धालु यहीं से ऊपर चंद्रशेखर आजाद पुल भी चढ़ गए। हालांकि पहले से ही इस इलाके में भीड़, स्नान के बाद लौट रहे श्रद्धालुओं का रेला लगातार पहुंचने लगा तो यहां जाम भयंकर बढ़ गया।

इसके बाद रेलवे स्टेशन, बस अड्डे पर पहुंचने की दौड़ तो पीछे छूट गई, यात्री पहले जाम से निकलने में ही जूझते रहे। फाफामऊ के बेला कछार में ही अस्थायी बस अड्डा बना है। यहां से ही लखनऊ, अयोध्या रूट की बसों का संचालन किया जा रहा है।

बाहर से आने वाली रोडवेज बसें यहीं पार्क होती हैं और यहीं से शहर के अंदर आने वाले श्रद्धालुओं को शटल बसें मिलती हैं। लेकिन भीड़ के कारण पार्किंग तक का पूरा क्षेत्र जाम में फंस गया। पार्किंग स्थल व अस्थायी बस अड्डे पर अघोषित ब्लाक जैसी स्थिति रही।

सुबह से लेकर देर रात तक वाहन जाम में फंसे रहे । 12 किलोमीटर पैदल चलने में यात्री खूब परेशान रहे। इस रूट पर वाहनों के न चलने से बुजुर्ग व महिलाएं मदद मांगती रही। परिवहन का अन्य विकल्प न होने से बाइक सवार युवकों ने 500 से एक हजार रुपये लेकर यात्रियों को इस पार से उस पार पहुंचाया।

ओवरलोड होता दिखा पीपा पुल

फाफामऊ में भीड़ बढ़ी तो पीपा पुल पर इसका भारी दबाव देखने को मिला। हजारों लोगों की भीड़ कतारबद्ध होने के अलावा एक दूसरे से आगे निकलने में प्रयास में आगे बढ़ती रही। इससे पुल पर ओवरलोड जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई। बार-बार भीड़ को रोक-रोक कर पुल पर भेजा जाता। जबकि चार पहिया वाहनों का प्रवेश रोक दिया गया।

फाफामऊ स्टेशन पहुंचना भी टेढ़ी खीर

फाफामऊ रेलवे स्टेशन से अधिक संख्या में विशेष ट्रेन के संचालन के लिए मंगलवार से तैयारी को अंतिम रूप दिया गया। अब यहां से लखनऊ, जौनपुर, अयोध्या रूट की 14 ट्रेनों को स्थानांतरित कर ले आया गया है।

इसमें आलमनगर, अयोध्या कैंट, जौनपुर, कानपुर सेंट्रल, बस्ती, मनकापुर, बरेली, कानपुर अनवरगंज, लखनऊ, गाजीपुर सिटी, अयोध्या धाम जंक्शन आदि की ट्रेन यहां से मिलेंगी। 28 फरवरी तक इनका संचालन यहीं से होगा। जबकि फाफामऊ रेलवे स्टेशन से विशेष ट्रेन व दैनिक ट्रेनों का अतिरिक्त संचालन होता रहेगा। इससे शहर के अंदर लगने वाले जाम में कमी आने की संभावना है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad