Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

पार्थ रेखड़े ने मुंबई को बैकफुट पर धकेला, अजहरुद्दीन के रिकॉर्ड शतक से केरल मजबूत

sv news

नागपुर। बाएं हाथ के स्पिनर पार्थ रेखड़े ने एक ओवर में तीन विकेट लिए जिससे विदर्भ ने मंगलवार को गत चौंपियन मुंबई के विरुद्ध रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल में अपनी स्थिति मजबूत कर ली। विदर्भ के 383 रन के जवाब में मुंबई ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी पहली पारी में सात विकेट पर 188 रन बनाए थे और इस तरह से वह अभी 195 रन पीछे है।

मुंबई के प्रारंभिक बल्लेबाज आकाश आनंद ने एक छोर संभाले रखा है और वह अभी 67 रन पर खेल रहे हैं। उनके साथ तनुष कोटियान पांच रन बनाकर खेल रहे हैं। मुंबई का स्कोर एक समय दो विकेट पर 113 रन था, लेकिन अपना केवल दूसरा प्रथम श्रेणी मैच खेल रहे पार्थ ने उसकी बल्लेबाजी को लड़खड़ा दिया।

यह भी पढ़ें- त्ंदरप ज्तवचीलरू मुंबई के लिए श्आउट ऑफ सिलेबसश् बनकर आए च्ंतजी त्माींकम, रहाणे-सूर्या को आउट करने वाले के बारे में जानें सबकुछ

पार्थ का कहर

मुंबई की पारी के 41वें ओवर में सबसे पहले उन्होंने कप्तान अजिंक्य रहाणे को बोल्ड किया जिन्होंने 24 गेंद पर 18 रन बनाए। इसके दो गेंद बाद उन्होंने सूर्यकुमार यादव (0) को सिली प्वाइंट में दानिश मालेवार के हाथों कैच कराया और फिर शिवम दुबे को भी खाता नहीं खोलने दिया। इससे मुंबई का स्कोर दो विकेट पर 113 रन से पांच विकेट पर 113 रन हो गया।

पार्थ ने अभी तक 49 रन देकर पांच विकेट लिए हैं। हर्ष दुबे ने जल्द ही शम्स मुलानी को एलबीडब्ल्यू आउट करके मुंबई का स्कोर छह विकेट पर 118 रन कर दिया। इसके बाद आकाश और शार्दुल ठाकुर ने 60 रन की साझेदारी की। शार्दुल ने यश ठाकुर की गेंद पर आउट होने से पहले 41 गेंद पर 37 रन बनाए जिसमें चार चौके और एक छक्का शामिल है।

यश ठाकुर ने इससे पहले दिन के शुरू में सिद्धेश लाड (35) को पवेलियन की राह दिखाई। आयुष म्हात्रे (09) आउट होने वाले मुंबई के पहले बल्लेबाज थे। इससे पहले विदर्भ ने अपनी पहली पारी पांच विकेट पर 308 रन से आगे बढ़ाई और उसमें 75 रन जोड़े। मुंबई की ओर से शिवम दुबे सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 49 रन देकर पांच विकेट हासिल किए।

अजहरुद्दीन के शतक से केरल मजबूत

मोहम्मद अजहरुद्दीन ने रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल में गुजरात के विरुद्ध शतक जमाकर इतिहास रच दिया। अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में दूसरे दिन अजहरुद्दीन ने शतक जड़ा और केरल को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। मोहम्मद अजहरुद्दीन रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल में शतक जमाने वाले केरल के पहले बल्लेबाज बने। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 176 गेंदों में 13 चौके की मदद से अपना सैकड़ा पूरा किया।

उन्होंने 127वें ओवर में देसाई की दूसरी गेंद पर सिंगल लेकर अपना शतक पूरा किया। मोहम्मद अजहरुद्दीन केरल को पहली बार फाइनल में पहुंचाने के लिए अपना पूरा जोर लगा रहे हैं। दिन का खेल समाप्त होने तक केरल ने गुजरात के विरुद्ध 177 ओवर में सात विकेट पर 418 रन बना लिए हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad